Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » नपं अध्यक्ष ने नगरवासियों के द्वार जाकर भेंट की मिठाई

नपं अध्यक्ष ने नगरवासियों के द्वार जाकर भेंट की मिठाई

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार। त्योहार के शुरू होते ही नगर पंचायत ऊंचाहार की टीम और अध्यक्ष शाहीन सुल्तान नगर में खुशियां बांटने के लिए स्वयं पहुंचती हैं। नपं अध्यक्ष का कहना है कि नगरवासी हमारे परिवार जैसे हैं। इसी कारण अध्यक्ष शाहीन सुल्तान और उनके प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने दीपावली का त्योहार नगर वासियों के साथ मनाने का फैसला किया और इस मौके पर उन्होंने नगर में लोगों के घर पर उनके दरवाजे पहुंचकर दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी, मिठाईयां भेंट कीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि आपके हर सुख दुख में हम आपके साथ खड़े हैं। लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के इस कार्य पर खुशी जताई और उनका आभार प्रकट किया।